जबलपुर : ABVP के अधिवेशन में शामिल होंगे नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 67 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर तक जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है, इसमें देशभर से 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे, इस अधिवेशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, गोवा से अरुणाचल प्रदेश तक के प्रतिनिधि जबलपुर आएंगे, इसके अलावा पड़ोसी देशों से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से भी अन्य अतिथि अधिवेशन में शामिल होने जबलपुर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़े.. अगर आप हैं WhatsApp यूजर्स तो ये खबर आपके काम की, Privacy पर आई नई अपडेट, जाने डिटेल्स

माना जा रहा है कि इस अधिवेशन में शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाले कैलाश सत्यार्थी शामिल हो रहे हैं। वे 24 दिसंबर को उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। उनके अलावा 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे। वे इस दौरान पूर्व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जबलपुर में ही प्रवास करेंगे। अधिवेशन में अतिथियों के आगमन को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। कैलाश सत्यार्थी के लिए सहमति मिल चुकी है। इधर टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीरा बाई चानू के आगमन को लेकर भी वार्ता चल रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को पूर्व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में रहेंगे। इधर वीडी शर्मा चार दिन तक अधिवेशन में रहेंगे। औपचारिक उद्घाटन 24 दिसंबर को होगा। इस दौरान सिविक सेंटर के मुख्य मार्ग में खुला अधिवेशन भी होगा। शनिवार को पुलिस के अधिकारियों के साथ आयोजन समिति के सदस्यों ने स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन समिति के संदीप जैन, सर्वम राठौर और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस के साथ बैठक व्यवस्था और अन्य यातायात संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। अधिवेशन में वेटरनरी कालेज परिसर में अधिवेशन के लिए व्यवस्था की गई है। यहां बड़े पंडाल बन रहे हैं जहां करीब 800 कार्यकर्ता ठहरेंगे। देश के अलावा पड़ोसी देश भूटान,नेपाल से भी अधिवेशन में शामिल होने कार्यकर्ता पहुंचेंगे। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन भाई पटेल और राष्ट्रीय मंत्री भी शामिल होंगे वह खुली सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur