MP Weather : 48 घंटे में बदलेगा मौसम, 8 संभागों में कोल्ड-डे की चेतावनी, कोहरे-धुंध की तीव्रता, कई क्षेत्रों में बढ़ा तापमान, जानें पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
imd weather

MP Weather Update : मौसम ने करवट का दौर जारी है। तेजी से गिरते पारे और कई सक्रिय सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में जल्दी बदलाव देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर की रात प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो तापमान में तेजी से गिरावट का दौर जारी है। लगातार कोहरे और धुंध से कई जिलों में विजिबिलिटी अपने न्यूनतम के स्तर को पार कर गई है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है।

नौगांव सबसे ठंडा रिकॉर्ड 

बीते 24 घंटे के बाद तो प्रदेश में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ में नौगांव को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है हालांकि फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन जल्दी मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम में ठंडक जारी रहेगी। गलन की भी संभावना जताई गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही दिन भर आसमान में हल्के बादल के साथ सूर्य प्रकाश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi