कहीं डेटा तो नहीं चुरा रहे गैर-जरूरी ऐप्स?

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। थर्ड पार्टी या रेफरल ऐप्स (referral apps) के साथ ही यूजर्स ऐसे ऐप्स भी फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, जो थोड़े समय के लिए उपयोगी होते हैं। इन्हें अनइंस्टॉल न करने से ये डेटा भी चुराते हैं। इनसे बचने के तरीके बता रहे हैं आइये जानते है

बैकग्राउंड एक्टिविटी
ये ऐप्स फोन में बैकग्राउंड में भी एक्टिविटी करते रहते हैं। इससे सिक्योर डेटा में भी सेंध लगने की आशंका रहती है। साथ ही इनसे बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है और फोन की वर्किंग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। इनसे फोन में मौजूद फोटो, वीडियो के साथ ही कॉन्टैक्ट और कई बार तो पासवर्ड तक लीक हो जाते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”