MP School : छात्रों के लिए अच्छी खबर, नि:शुल्क प्रवेश के लिए 15 जून से शुरू होंगे आवेदन, 5 जुलाई को निकाली जाएगी लॉटरी

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में छात्रों (students) और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। MP School शिक्षण सत्र 2022 में निजी स्कूलों (private School) की प्रथम कक्षा में निशुल्क प्रवेश (free admission) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी गई है। दरअसल 15 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। वही अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है। 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन लॉटरी (online lottery) के द्वारा 5 जुलाई को निशुल्क प्रवेश के लिए नाम का चयन किया जाएगा। कोरोना काल में बच्चों के लिए ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षा का अधिकार कानून में सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi