इंदौर में मिला ओमिक्रॉन पॉजिटिव का 9 वां मामला, सतर्कता बेहद जरूरी, न ले अब कोई रिस्क

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।   विदेश से इंदौर आये लोगो में से 8 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले आने के बाद अब एक और मामला रविवार की रात सामने आया है और कुल मिलाकर अब इंदौर में 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव के मामले हो गए है रविवार रात मिली रिपोर्ट में 23 साल के युवक में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन के मिले सभी मरीज युवा हैं। उनकी उम्र 23 से 33 साल के बीच है। मरीजों में सिर्फ एक महिला है। अभी दो मरीज भर्ती हैं। सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अमेरिका से आए युवक को बूस्टर डोज भी लगा है। ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों में दुबई से 3, अमेरिका और तंजानिया से 2-2, ब्रिटेन व घाना से 1-1 लोग इंदौर आए थे। ये सभी 15 से 20 दिसंबर के बीच विदेश से आए हैं। अब ओमिक्रॉन की रिपोर्ट आने के बाद इंदौर प्रशासन कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रही है। वही अभी विदेश से भोपाल आने वालों में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है और इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े.. भले ही इंदौर में ओमिक्रान की दस्तक, संक्रमितों में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ने निभाया अहम रोल

हैरानी की बात यह है अभी भी दो हजार लोग ऐसे हैं, जो नवंबर के बाद इंदौर आए हैं, जिनकी जांच नहीं हो पाई है। इनका पता नहीं चल पाया है, इंदौर आने के बाद इन लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है कि यह कहाँ गए, फिलहाल प्रशासन इनका पता लगाने में जुटा है। लेकिन वही विदेश से 9 लोगों में ओमिक्रॉन पाज़िटिव आने के बाद अब यह खतरे की घंटी बन गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur