MP News : बैतूल में बोले कमलनाथ ‘अभी तो मैं जवान हूं’, अंतिम सांस तक जनता से सांस निभाने का वादा

Kamal Nath in Betul : पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को बैतूल पहुंचे। यहां उन्होने खेड़ली बाजार (आमला) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया। इस मौके पर उन्होने ये भी कहा कि वो अंतिम सांस तक जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होने शिवराज सरकार को किसान और जनता विरोधी करार दिया।

कमलनाथ ने कहा कि ‘मुझे अपनी जवानी याद आती है। ये मत सोचिएगा कि जवानी नहीं रही। अभी तो जवानी है। आपके आशीर्वाद और प्यार से मैं अंतिम सांस तक आपके साथ खड़ा रहूंगा।’ इस मौके पर उन्होने इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को फर्जीवाड़ा बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 18 साल में कोई निवेश नहीं आया है। लोगों में विश्वास होता है तभी वो इन्वेस्ट करते हैं, लोगों को इस सरकार पर विश्वास नहीं है। उन्होने कहा कि हमें 15 महीने काम करने के लिए मिले थे। हमने किसानों का कर्ज माफ किया, 100 रूपये में सौ यूनिट बिजली दी। रोजगार देने के अवसर शुरू किए थे लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।