UGC ने छात्रों-प्रोफेशनल्स को दी बड़ी राहत, PhD प्रवेश के लिए जाने गाइडलाइन, संशोधन क्रेडिट और नई अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
ugc discontinued mphil degree

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हाल ही में पीएचडी प्रवेश (PhD Admission) चाहने वाले छात्रों के लिए अपने नए नियमों और पात्रता मानदंडों की घोषणा की है। UGC द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्र अब अपने चार साल के स्नातक डिग्री कार्यक्रम (bachelor degree program) के पूरा होने के बाद पीएचडी कर सकते हैं। इसी बीच Professionals के PhD (Credit) पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

एक तरफ जहां 4 वर्ष के साथ पीएचडी करने के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ नौकरी पेशा या प्रोफेशनल PhD करना चाहते हैं तो इसके लिए नया रेगुलेशन (New Regulation) तैयार किया गया है। रेगुलेशन के मुताबिक 6 महीने के कोर्स वर्क, नियमित मोड में करना अनिवार्य होगा जबकि इसके अलावा शोधार्थी अन्य पाठ्यक्रम शोध कार्य और तहसील काम करते हुए पूरा कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi