शिक्षकों को बड़ा तोहफा, 5% वेतन वृद्धि के बाद अप्रैल महीने में बढ़कर आएगी राशि, 25 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

mp news

पणजी, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर से शिक्षकों (teachers) के वेतन वृद्धि (increment) देखने को मिलेगी। दरअसल अप्रैल से उनको बढ़े हुए वेतन (salary) का लाभ मिलेगा। बता दे कि संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद उन्हें वेतन में 5 फीसद वृद्धि का लाभ दिया गया है। अप्रैल महीने के अंत में मिलने वाली सैलरी में उन्हें बढ़कर राशि दी जाएगी। वहीं इसका लाभ हजारों शिक्षकों को होगा।

शिक्षा निदेशालय (DEO) ने उच्च विद्यालयों (high schools) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों (higher secondary schools) में अनुबंध-आधारित व्यावसायिक शिक्षकों और व्याख्यान-आधारित शिक्षकों के पारिश्रमिक (remuneration) में वृद्धि का आदेश जारी किया है। यह आदेश राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 3 जनवरी, 2022 को लिए गए निर्णय के आधार पर जारी किया गया है। हलाकि वेतन वृद्धि कि गणना जारी आदेश की तारीख यानि 1 अप्रैल से की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi