कमलनाथ ने क्यों कहा- ‘ये अपराध बार बार करूंगा’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के निकाय चुनावों की सियासी जंग में हनुमान पर बवाल खड़ा हो रहा है। भाजपाई कमलनाथ के हनुमानजी के साथ चित्र को लेकर विरोध कर रहे हैं और इस बीच कमलनाथ ने कह दिया कि मैं ये अपराध बार-बार करूंगा।

ये भी देखिये – कमलनाथ ने किसे चेताया ’15 महीने बाद होगा इंसाफ’

दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ का एक पोस्टर छिंदवाड़ा में वायरल हुआ था जिसमें दोनों हनुमान जी की एक बड़ी तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में हनुमान चालीसा की एक चौपाई भी लिखी हुई है। इस पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता भड़क गए और चुनाव आयोग जा पहुंचे। इन्होने कांग्रेस पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और इसे लेकर उन्होने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मामले में कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही कांग्रेस के चुनाव प्रचार करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। हालांकि इस मामले में कमलनाथ का कहना है कि सालों पहले छिंदवाडा के सिमरिया में एक विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें 101 फीट ऊंची विशाल मूर्ति बनवाई गई थी। वायरल पोस्टर में दिख रही तस्वीर उसी मूर्ति की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।