मध्यप्रदेश : “रुक जाना नहीं योजना” के तहत परीक्षा शुरू, शामिल हुए छात्र-छात्राएं

Board Exams 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में “रुक जाना नहीं” योजना के तहत दसवीं की परीक्षा शनिवार 04 जून से शुरू हो गई, गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने कुछ साल पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए ‘रूक जाना नहीं’ योजना की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत इस परीक्षा में शामिल होकर फेल विद्यार्थी इसी साल पास हो सकते हैं। हालांकि पिछले दो साल से यह परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी क्युकी कोरोना के चलते मुख्य परीक्षा ही कक्षा दसवी और बारहवी की स्थगित कर बच्चों को पास कर दिया गया था। फैल छात्रों के लिए परीक्षा पास करने का एक और मौका रुक जाना नहीं योजना को काफी सराहा गया है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के लिए कांग्रेस के संभावित नाम, 09 जून को अंतिम फैसला

राज्य ओपन बोर्ड की ओर से रुक जाना नहीं योजना के तहत 2016 से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। रुक जाना नहीं योजना में शनिवार 04 जून से शुरू हुई परीक्षा में सुबह 8 से 11 बजे तक की पाली में एग्जाम होंगे। पहले दिन राजधानी भोपाल के करीबन 11 परीक्षा केंद्रों पर 6366 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है। वही राज्य ओपन बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा भी शनिवार से आयोजित की जा रही है। साथ ही पांचवीं व आठवीं के प्रायवेट विद्यार्थियों की परीक्षा भी शुरू हो रही है। इन सभी परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब एक लाख 40 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल से इन परीक्षाओं में करीब दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur