BHOPAL के केरवा डैम में डूबें तीन स्कूली छात्र- शव बरामद

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के केरवा डैम में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, तीनों बच्चे डैम में नहाने गए थे, तीनों बच्चे स्कूली छात्र है और गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के चलते पार्टी करने डैम के किनारे पहुंचे थे, तीनों ही तैरना नहीं जानते थे, बताया जा रहा है तीनों जैसे ही डैम के किनारे पहुंचे, तीनों पानी में चले गए और अचानक गहरे पानी में तीनों का नियंत्रण बिगड़ा और तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए।

यह भी पढ़ें… झारखंड में हमारी पूरी 5 साल तक सरकार चलेगी : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय

तीनों मृतकों के नाम निशांत जैन, शिवम, मोहित बताए जा रहे है, बच्चों को डूबने के दौरान चिल्लाता देख आस पास मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मौके पर करीबन 20 मिनिट बाद ही गोताखोर पहुंचे लेकिन उसके बावजूद भी तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका,फिलहाल तीनों छात्र रातीबड़ के निवासी बताए जा रहे है,घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur