MP News : मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा लाभ, महत्वपूर्ण फैसला आज

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकारी नौकरी (Government jobs) में अधिकारी कर्मचारी के प्रमोशन (promotion) का रास्ता साफ हो सकता है। इस मामले में गृह मंत्रालय की बैठक आयोजित की जाएगी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) आज मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के प्रमोशन मामले में बैठक करेंगे। इस बैठक में शासकीय कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।

आज सुबह मंत्रालय में सुबह 11:00 बजे प्रमोशन पर गठित मंत्री समूह की बैठक आयोजित की जाएगी। बता दे कि मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण पर हाई कोर्ट की रोक के बाद प्रदेश में सरकारी नौकरियों के प्रमोशन पर फंस गया था। वही पदोन्नति में आरक्षण मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी शुक्रवार को बड़े मुद्दे तय की है। उन्होंने कहा कि मुद्दों को आधार बनाकर ही केंद्र और राज्य सरकार की पदोन्नति को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस कारण से मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi