तमिलनाडु के सांसद ने इंदौर पहुंचकर रेप पीड़िता मासूम के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

इंदौर,आकाश धोलपुरे। सोशल मीडिया (social media) के इस दौर में जहां खबरें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच रही है वही दूसरी और मदद की आस लगाने वालों के लिए तो सोशल कई दफा वरदान साबित हो रहा है। कुछ ऐसा ही इन दिनों इंदौर (Indore) में देखने को मिल रहा है। दरअसल, मार्च माह में महेश्वर में 11 साल की मासूम के साथ उसी के घर पर 34 साल के हैवान ने सारी हदें पार कर इतनी बेरहमी से उसके साथ रेप किया था कि आखिर में उसे इलाज के लिए खरगोन ले जाना पड़ा। वही मासूम बच्ची की दोबारा हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए इंदौर के एम.वाय. अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने गरीब माता – पिता को बताया कि सर्जरी और ऑपरेशन के लिए उसे बड़े निजी अस्पताल ले जाना पड़ेगा। जिसके बाद पीड़ित मासूम को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल लाया गया। जहां आज मासूम के डॉक्टर्स व उसके परिजनों से मिलने तामिलनाडु के डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार इंदौर पहुंचे।

तमिलनाडु के सांसद ने इंदौर पहुंचकर रेप पीड़िता मासूम के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”