MP Urban Body Election 2022 : मतदान की तैयारियां पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी, 2 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मप्र नगरीय निकाय निकाय (MP Urban Body Election 2022) के तहत ग्वालियर जिले में 6 जुलाई को मतदान होगा। जिला प्रशासन ने निर्वाचन की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector and District Election Officer Kaushlendra Vikram Singh) ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि मतदान के लिए सभी टीमें तैयार हैं , उधर एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम है, कहीं भी यदि कोई घटना होती है तो 2 से 3 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी।

ग्वालियर (Gwalior News) नगर पालिक निगम सहित जिले के सभी 7 नगरीय निकायों (MP Urban Body Election 2022) में 6 जुलाई को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान एवं मतगणना सहित चुनाव की सभी तैयारियों की समीक्षा की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....