Scindia की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, ग्वालियर-चंबल के लिए की यह बड़ी मांग

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया ग्वालियर- चम्बल अंचल (gwalior chambal) में खाद की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने आज भारत सरकार ने रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया से व्यक्तिगत रूप से भेट करके आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया।

मंत्री मांडविया जी ने Jyotiraditya scindia के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संबधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश प्रदान किए की गुना जिले के लिए एक रैक DAP खाद के लिए तत्काल आदेश जारी करें। Scindia ने बताया कि एक रैक अर्थात 3500 टन DAP खाद कल या ज्यादा से ज्यादा परसों तक गुना पहुंच जाएगी।इस रैंक के आने के बाद काफी हद तक जिले में खाद की आपूर्ति हो सकेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi