कमल पटेल का तंज – आम की तरह टपक रहे हैं कांग्रेसी, हमने अब रोक लगा दी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर(Gwalior News)  के दीक्षांत समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी के लिए कांग्रेस दोषी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों से ख़त्म हुई है उसके नेताओं को पार्टी पर भरोसा नहीं है, आम की तरह टपक रहे हैं, पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं, हमने अब रोक लगा दी है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय (Rajmata Vijayaraje Scindia Agricultural University) के दीक्षांत समारोह (Agriculture University Convocation) में शामिल होने आये मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों की एक बार फिर तारीफ की। मीडिया से बात करते हुए कमल पटेल ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने के लिए थे। लेकिन ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि कोई भी अच्छा काम होता है तो उसका विरोध होने लगता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....