CG Weather : कई क्षेत्रों से विदा हुआ मानसून, 3 संभाग में मध्यम बारिश की संभावना, चक्रवाती सिस्टम से फिर बदलेगा मौसम, जानें पूर्वानुमान

cg weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून (monsoon) की विदाई शुरू हो गई है। मानसून विदाई शुरू होते ही ठंड की दस्तक देखने को मिलेगी। दरअसल CG Weather के कई क्षेत्रों में गुलाबी ठंड (pink cold) की दस्तक शुरू हो गई है। 2 दिन के भीतर राज्य से मानसून का प्रस्थान देखने को मिलेगा। हालांकि राज्य में मानसून की वापसी में देरी देखी जा रही है, साथ ही इस सप्ताह 2 दिन मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई 15 अक्टूबर तक हो जाती है लेकिन इस बार इसमें तेजी देखने को मिल रही है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग से मानसून लगभग तय हो चुका है जबकि रायपुर दुर्ग सहित बस्तर संभाग में अभी भी मानसून की आहट बरकरार है। मानसून के विदा होने से पहले इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी से तापमान में नमी देखने को मिलेगी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi