भोपाल : मैनिट में दहशत का अंत, आखिरकार पकड़ा गया बाघ

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के मैनिट में दो सप्ताह से जिस बाघ ने दहशत फैला रखी थी आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है,  वन विभाग ने रविवार को उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा भी लगाया गया था। लेकिन बाघ लगातार टीम को चकमा दे रहा था, गौरतलब है कि पिछले करीबन 13 दिनों से इस बाघ ने दहशत मचा रखी थी, हालांकि इस दौरान उसके पगमार्ग जरूर मिलते रहे हैं। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि टाइगर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…. JABALPUR : “द चर्च आफ नार्थ इंडिया” ने पीसी सिंह को किया बिशप सहित सभी पदों से सस्पेंड

बाघ को सबसे पहले यहाँ के छात्रों ने देखा था जिसके बाद दहशत फैल गई थी, बाघ की मैनिट में मौजूदगी के चलते क्लासेस कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी और छात्रों को हॉस्टल से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई थी, वन विभाग की टीम लगातार इस बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही थी रविवार को टीम के हाथ यह बाघ आखिरकार लग ही गया, 13 दिन से मैनिट में मौजूद है और अब तक 5 गायों पर हमला कर चुका है। इनमें से 3 गायों की मौत भी हो चुकी है। इसको लेकर वन विभाग के अफसरों ने मैनिट मैनेजमेंट से बात भी की थी। इसी के बाद से लगातार टाइगर की सर्चिंग चल रही थी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur