वाहनों के VIP नंबरों के शौकीनों के लिए बोली का आखरी दिन

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। अपनी गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबरों के शौकीनों के लिए आज शनिवार का दिन बेहद अहम है, दरअसल परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली नंबरों की बोली का आज आखिरी दिन है। अब तक 42 नंबरों पर बोली लगी है, इसमें से सबसे अधिक नंबर कार के हैं। आज रात 12:00 बजे तक आवेदक बोली लगाकर अपना पसंदीदा नंबर खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें… KV Admission 2022: कक्षा 1 में एडमिशन पर अपडेट, 10 मई को जारी होगी तीसरी लिस्ट, ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में इंदौर आरटीओ में वाहनों के सबसे अधिक 45000 नंबर खाली पड़े हुए हैं। नई सीरीज के बाद ज्यादातर लोग नये नंबरों को ही पसंद करते है, वही बाकी नंबर ऐसे ही खाली पड़े रहते हैं। लगातार खाली नंबरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने फैसला लिया कि अब इन नंबरों के लिए बोली लगाई जाएगी और बोली के आधार लोगों के पसंदीदा नंबरों को नीलाम किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इन नंबरों को बिना बोली के बेचने के लिए नोटिफिकेशन भी किया है, परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मई माह की पहली नीलामी एक मई से शुरू हो गई थी, जो आज शनिवार की रात 12 बजे तक चलेगी। प्रक्रिया के अनुसार जो नंबर बचे है उन पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित किया जाएगा। पिछली नीलामी में कार के नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 डब्ल्यूएम के वीआइपी नंबर शामिल किए हैं, बताया जा रहा है कि इस बार की बोली में भी कई पुराने वीआईपी नंबर बिकेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur