कितनी सच है पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे की फेल होने की खबर, जानें

sehore news

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का बेटा आठवीं में फेल हो गया। यह खबर सोशल मीडिया और अखबारों में जमकर वायरल हो रही है, जबकि ऐसा नहीं है। इस वायरल खबर को पं. मिश्रा ने साजिश बताया। उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म के विरोधी पिता को नहीं तोड़ पाए, तो बेटे को तोड़ने में लगे हैं। मेरे बेटे का रिजल्ट मार्च में ही आ गया था। इस झूठी अफवाहों के कारण राघव टेंशन में है। वह डिप्रेशन में चला गया इसलिए कुछ दिनों के लिए हमने राघव को उसके नाना के घर भेज दिया है।

यह भी पढ़े…फिक्स्ड डिपाजिट करने से पहले पढ़ ले यह खबर, मिलेगा फायदा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”