MP News: 3 पंचायत सचिव निलंबित, 26 कर्मचारियों को नोटिस, 11 का वेतन रोका

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के जिलों में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने पर एक के बाद एक अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सिवनी में 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। वही श्योपुर में 08 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, 03 शिक्षक समेत 14 और शिवपुरी में 11 संविदा सीएमओ और BLO को नोटिस जारी किया गया है। वही सिवनी में 4 पंचायत उपयंत्री , 5 पंचायत सचिव और 2 पंचायत समन्वयक का वेतन रोकने और काटने का आदेश जारी किया गया है।

Government Jobs: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 92000 तक सैलरी, यहां पढ़े डिटेल्स

सिवनी में ग्राम पंचायत सचिवों की प्रगति अत्यंत न्यून एवं कार्य असंतोषजनक पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव  दीपेश कुलस्ते ग्राम पंचायत ब्यौहारी,  डुमारीलाल बलारी, ग्राम पंचायत पाटन एवं  रजेसिंह ग्राम पंचायत पददीकोना जनपद पंचायत घंसौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) किया गया। बैठक में अनुपस्थित 8 सचिव एवं 7 रोजगार सहायकों के माह नवम्बर 21 के वेतन पर रोक लगाकर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)