Rishabh Pant Car Accident : विकेटकीपर बल्लेबाज ‘ऋषभ पंत’ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, आई गंभीर चोटें

Rishabh Pant Car Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार दिल्ली से उत्तराखंड लौटते हुए बड़े हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं। रुड़की के नारसन बॉर्डर के हम्मादपुर झाड़ के समीप उनके कार का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। वही कार में ऋषभ अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे।

प्लास्टिक सर्जरी की बात

आ रही जानकारी के मुताबिक पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। 25 वर्षीय ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई थी। हादसे के बाद बंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंत के पीठ और पैर में काफी गंभीर चोट आई है। वही उनके प्लास्टिक सर्जरी की बात भी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi