सुबह उठ कर सबसे पहले पीना चाहिए पानी, जानिए बासे मुंह पानी पीने के फायदे

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। अधिकांश घरों में लोगों को सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीने (drinking water) की आदत होती है कई लोग ब्रश करने के बाद पानी पीते है तो कई लोग बासी पेट पानी पीते हैं। उसके के बाद ही कोई दूसरा काम करना पसंद करते हैं। अगर आप भी नियमित रुप से बासी मुंह पानी पीने की इस आदत का पालन करते हैं तो आपने भी अपने शरीर में होने वाली कई घातक बीमारियों पर काबू पा लिया है। खाली पेट पानी पीने से शरीर में फैली गंदगी तो साफ होती ही है साथ ही साथ खून भी साफ होता है तो आइये जानते है,

खाली पेट पानी पीने के फायदे


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”