अमित शाह ने की सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात, आँखों में आँसू भर परिजनों ने व्यक्त किया दुःख

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। आज यानि शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moose Wala) के पिता और परिजनों से चंडीगढ़ में मुलाकात की। बातचीत के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता भावुक हो कर रोने लगे और गृहमंत्र से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर की हत्या कर दी गई, जिसके लिए जांच अब भी जारी है। जिसके बाद पंजाब में राजनीति शुरू हो गई, पंजाब सरकार पर यह आरोप लगाए गए है की सिद्धू को धमकियाँ मिलने के बावजूद उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी, जिसके कारण गायक की मौत हुई। अमित शाह ने परिजनों से मिलकर शोक संदेनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़े… सम्राट पृथ्वीराज के राज्य में बनते थे “श्री मुहम्मद साम” के सिक्के! जाने इतिहास से कैसे अलग है फिल्म की कहानी

सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग रहे है। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुताबिक गायक के माता-पिता ने पत्र लिख कर सेंट्रल एजेंसियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मूसेवाला के घर का दौरा करने गए थे और परिवार को न्याय का आश्वासन भी दिया था।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"