उद्धव सरकार में घमासान, BJP महाराष्ट्र सह प्रभारी पवैया का बड़ा बयान

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। महाराष्ट्र के MLC चुनावों में उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) को बड़ा झटका लगा है। चुनावों में महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Government) के केवल 5 उम्मीदवार जीतकर आये, जिसके बाद उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। इस राजनीतिक संकट पर भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान सामने आया है।

उद्धव सरकार को मिली हार के बाद उसके सीनियर नेता और सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे (Minister Eknath Shinde) ने बागी तेवर अपना लिये हैं।  वह पार्टी के तकरीबन 20 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं, सूत्रों के अनुसार विधायकों की संख्या 35 तक पहुँच गई है , बताया जा रहा है कि शिंदे दोपहर करीब 2 बजे शिंदे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे भी एक्शन मोड में आ गए हैं वे भी गठबंधन के साथ बैठक कर रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....