महाराष्ट्र में मनसे की चेतावनी- मस्जिदों से हटाओ लाउडस्पीकर वरना करेंगे हनुमान चालीसा

RAJ THAKRE

मुंबई,डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को चेतावनी दी है और कहा है कि राज्य सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवाए। यह बात उन्होंने शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते वक्त कही। ठाकरे ने कहा कि मैं न तो नमाज़ के ख़िलाफ़ हूँ और न ही किसी धर्म के, पर मुझे मेरे धर्म पर गर्व है।

कर्मचारियों का डीए हुआ डबल, अप्रैल से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, इस दिन मिलेगा एरियर

उन्होंने यह सवाल भी किया कि आख़िर मस्जिदों में इतनी तेज़ आवाज़ में लाउड स्पीकर क्यूं बजाए जाते हैं? इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह नहीं रोका गया तो वे मस्जिद के बाहर स्पीकर लगाकर और तेज़ आवाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।जनता को संबोधित करते वक्त उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ने राज्य की जनता को धोखा दिया है। ठाकरे ने बताया कि कैसे पूरे चुनाव के दौरान उद्धव बिलकुल चुप रहे और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते वक़्त उन्होंने एक शब्द नहीं कहा।लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनके मन में लालच आ गया जिसके बाद अपोज़ीशन के साथ गठबंधन कर वे CM बन गए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)