भिंड कलेक्टर का बड़ा एक्शन, लापरवाह सहायक शिक्षक और क्लर्क निलंबित

MP NEWS

भिंड, सचिन शर्मा। डाइट में अध्ययनरत 153 छात्राध्यापकों के परीक्षा परिणाम में लापरवाही कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना डाइट में पदस्थ सहायक शिक्षक दिनेश सिंह भदौरिया और सहायक ग्रेड -2 देवेंद्र शर्मा को भरी पड़ गया है। भिंड कलेक्टर ने दोनों शासकीय कर्मचारियों के कृत्य को शासनादेश की अवहेलना और पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित (Suspend) कर दिया है।

भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कार्य में लापरवाही बरतने पर डाइट के सहायक शिक्षक (कनिष्ठ व्याख्याता) दिनेश सिंह भदौरिया एवं सहायक ग्रेड-2 देवेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड रौन अटैच किया है। कलेक्टर ने आदेश में बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2021 की आयोजित डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा के छात्राध्यापाकों के आंतरिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन प्रविष्टि कर 16 अगस्त 2021 से 26 अगस्त 2021 तक मण्डल को भेजे जाने थे जो दिनेश सिंह भदौरिया और देवेन्द्र शर्मा ने नहीं भेजे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....