मासूम की हत्या कर लिया अपमान का बदला, नाबालिग लड़की गिरफ्तार

Gang rape

बालाघाट, सुनील कोरे। अपमानजनक शब्द कितने घातक होते हैं इसका जीवंत उदाहरण खैरलांजी थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को नहर में बहते मिले मासूम के शव की जांच के बाद सामने आया है। जिसमें अपने खिलाफ बोले गये अपमानजनक शब्दों से आहत एक नाबालिग लड़की ने मासूम की नहर में फेंककर हत्या (Murder) कर  दी। 17 अक्टूबर को खैरलांजी थाना अंतर्गत कचेखनी नहर में मासूम का बहता शव खैरलांजी पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी पहचान बाद में प्रिंस पिता सुरेन्द्र गुनाड़े के रूप में की गई थी। जिसमें पुलिस ने मर्ग जांच में उसकी हत्या के आरोप में एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि मृत बालक प्रिंस की मां योगेश्वरी ने नाबालिग लड़की को अपमानजनक शब्द कहे थे। जिससे आहत नाबालिग लड़की ने बदला लेने उसके 5 वर्षीय बेटे प्रिंस गुनाड़े की नहर में फेंककर हत्या कर दी थी। लड़की मासूम की बहन 7 वर्षीय तन्नु उर्फ आराधना की भी हत्या करने उसे तालाब में फेंक आई थी, लेकिन तालाब का पानी कम होने से वह किसी तरह तालाब की घास को पकड़कर बच गई थी।  उसने ही नाबालिग लड़की द्वारा की गई भाई की हत्या का राज खोला। जिसके बाद खैरलांजी पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम प्रिंस की हत्या मामले में नाबालिग 16 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार कर उसे बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....