इश्कबाज़ी में लुटे दिल के डाक्टर, गंवाए 2 करोड़

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट। कमबख्त इश्क के चक्कर में लखनऊ के अलीगंज में 70 साल के फिजिशयन व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने करीबन 2 करोड़ रुपये गंवा दिए, डाॅक्टर को को शादी करने का झांसा देकर महिला जालसाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे एक करोड़ 80 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस को शक है कि यह नाइजीरियन गैंग है और किसी पुरुष ने ही महिला बनाकर डाक्टर को ठगा है। फिलहाल पुलिस मामलें में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… इंदौर : पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने खुद को मारी गोली, हुई मौत, एक महिला एसआई भी घायल

दरअसल डाक्टर ने अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेलेपन से परेशान होकर शादी का विज्ञापन दिया, विज्ञापन देखने के बाद महिला ने डाक्टर से सम्पर्क किया था। इस महिला ने चैट कर नजदीकियां बढ़ाई, डाक्टर और महिला के बीच बातचीत का सिलसिला मोहब्बत में बदल गया, डाक्टर भी महिला पर इतना विश्वास कर बैठे, कि महिला ने उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिया।  दक्षिण अफ्रीका से सात लाख यूएस डॉलर का सोना भारत लाने के नाम पर कई मदों में इतनी बड़ी रकम वसूल ली। जब आरोपित महिला का मोबाइल कई दिन से बंद मिला तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। अब पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने कुरियर कम्पनी व बैंक अफसरों को जालसाज की मिलीभगत में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur