MPPEB : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 2557 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जानें महत्वपूर्ण तिथि और पात्रता

MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एक बार फिर से छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की अधिसूचना (Notification) जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों के लिए 1 अगस्त से peb.mp.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 रखी गई है।

आवेदन ऑनलाइन (Online application) पद्धति से किया जाएगा। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2022 तक रखी गई है यानी आवेदक 21 अगस्त 2022 तक आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। भर्ती परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा जहाँ – सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी, वहीँ दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi