राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, वेतन-भत्तों और पेंशन में वृद्धि संभव! इन्हें मिलेगा लाभ, खाते में बढ़ेगी राशि

pm awas yojana

MP Government Update : मध्य प्रदेश के विधायकों के लिए अच्छी खबर है। विधायकों का स्वेच्छानुदान बढ़ाने के बाद अब 7 सालों बाद उनके वेतन-भत्ते में भी वृद्धि की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए मप्र विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें इसमें अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। अगर सहमति बनती है तो बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है, इससे विधायकों को बड़ा लाभ मिलेगा। बता दे कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने मंत्रियों और विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी की है।

दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के विधायकों का स्वेच्छानुदान 25 लाख रुपये बढ़ाया गया था। विधायक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख करने की गई थी और अब खबर आ रही है कि 7 सालों बाद विधायकों के वेतन-भत्ते में वृद्धि की जा सकती है। खबर है कि मुख्यमंत्री कार्यालय वेतन-भत्ते में वृद्धि की तैयारी कर रहा है, हालांकि इसको लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  इधर, एमपी के भाजपा और कांग्रेस के विधायक भी राज्य सरकार से वेतन-भत्तों को बढ़ाने की मांग कर चुके है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।  वर्तमान में प्रदेश में विधायकों को 1लाख 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन-भत्ता मिलता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)