Neemuch News: सिंगोली में अतिक्रमण हटाने के लिए की गई प्रशासनिक कार्रवाई, भारी संख्या पुलिस जवान रहे तैनात

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आज सुबह प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, आज सुबह 5 बजे सिंगोली के ग्राम कवाई में बालकृष्ण धाकड़ के खेत पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही, जिससे किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न ना हो।

चलवाया जेसीबी मशीन

प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान 4 जेसीबी मशीन से खेत पर पत्थर की दीवाल को गिराया गया। इसके साथ ही खेत में खड़ी चने की फसल को भी हकवा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एस.एस कनेश, जावद एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी रामतिलक मालवीय, तहसीलदार राजेशसोनी, नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, राजस्व गिरदावर सुरेश निर्वाण, पटवारी सुरेंद्र सिंह, मनासा टीआई आर सी दांगी, सिंगोली टीआई कै.सी चौहान, रतनगढ़ टीआई शिव यादव सहित नीमच जिले के विभिन्न थानों का बल और राजस्व अमला मौजूद रहा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।