GOOD NEWS : बच्चों का कोरोना टीकाकरण, इन सात राज्यों में पहले लगेगी वैक्सीन

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय से चर्चा और चिंता का विषय बनी बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर अब जल्द ही काम होने जा रहा है, सरकार जल्द ही 7 राज्यों में 12-17 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन की शुरुआत करेगी। सरकार ने इन राज्यों से कहा है कि वो ऐसे जिलों को आइडेंटिफाई करें जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन पर गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।

International Volunteer Day : स्वयंसेवकों के योगदान को याद करने का दिन है ये

दरअसल जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी  जल्द ही देश के टीकाकरण के अभियान में शामिल होने वाली है। इस टीके का इस्तेमाल बच्चों के टीकाकरण (12 साल से ऊपर) के लिए होगा। यह वैक्सीन सिरिंज या सुई से नहीं बल्कि एप्लिकेटर के जरिये लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सात राज्यों में इस टीके की इस्तेमाल की मंजूरी दी है। ये राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड़, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल हैं। मंत्रालय ने इन राज्यों को ऐसे जिलों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए जहां वैक्सीन की पहली डोज कम लगी है। उसके बाद ऐसे जिलों में 12-17 साल के लोगों को वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur