चरगवां बस हादसा : SP के प्रतिवेदन पर RTO ने बस का परमिट किया निरस्त, चालक का लाइसेंस भी निलंबित

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में चरगवां के गंगई गाँव मे हुए बस हादसे (bus accident) पर अब बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर आरटीओ ने तत्काल बस का परमिट एवं फिटनेस निरस्त करते हुए चालक का लाइसेंस (license) निलंबित कर दिया है, आरटीओ जबलपुर संतोष पाल ने मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए बस का परमिट एवं फिटनेस निरस्त करते हुए चालक घनश्याम यादव निवासी ग्राम दलसा पिपरिया थाना चरगवां का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…Gwalior News: कांग्रेस विधायक के घर के बाहर जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत

जानकारी के मुताबिक 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे सुनवारा से जबलपुर की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 20 डी़.ए. 0210 के गंगई मोड के पास पलट गई, जिसमें सवार 40 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस को मोनू ठाकुर ने बताया कि गांव के अन्य सभी लोग ग्राम घाना फार्म हाउस जबलपुर जा रहे थे, बस का चालक तेज गति लापरवाही से बस चला रहा था उसने बस चालक से सावधानी पूर्वक बस चलाने के लिये कहा परन्तु बस का चालक नहीं माना एवं अपनी बगल वाली सीट में लोगों को बैठाये हुये था तथा 15-20 लोग खड़े हुये थे, गंगई गांव के पास मेन रोड मोड पर बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुये पल्टा दी एवं मौके से भाग गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur