सागर मे प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत- लगातार 40 दिनों से पूरे प्रदेश में दे रही है धरना

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लगातार पिछले 40 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन जारी है, भीषण गर्मी भी इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को डिगा नहीं पाई है, वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं प्रदर्शन कर रही है, उनकी मांग है कि बेहद काम पैसा उन्हे सरकार की तरफ़ से दिया जाता है ऐसे में उनके लिए घर चलाना भी मुश्किल है, गुरुवार को पूरे प्रदेश में उस वक़्त प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में नाराजगी और बढ़ गई जब सागर में प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भीषण गर्मी से मौत हो गई, आंदोलनरत एक महिला ने दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर प्रदेश के अन्य जिलों में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ओ लगी, उन्होंने अब सागर में एक साथ इसका विरोध करने की ठानी है।

यह भी पढ़ें… सिंगरौली- शादी से इंकार करने वाले प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका का धरना- जान दे दूँगी मगर हटूँगी नहीं

यह है मामला 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur