लोकायुक्त की कार्रवाई, 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते धराए राजस्व निरीक्षक

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में भ्रष्टाचारियों (corrupt) पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। दरअसल जबलपुर लोकायुक्त (jabalpur lokayukt) की टीम द्वारा कटनी (katni) में बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां 6 हजार रूपए की रिश्वत (bribe) लेते राजस्व निरीक्षक (Revenue inspector) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल नगर निगम में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ राकेश श्रीवास्तव को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक ने पिता की संपत्ति में पुत्र का नाम दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा जबलपुर लोकायुक्त को की गई थी। वहीं बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi