आम की गुठली को फेंके नहीं बनाए ये बटर, लगाते ही चमकती हुई नजर आएगी आपकी स्किन

Manisha Kumari Pandey
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। Mango seed:- गर्मी मतलब ही होता है आम का सीजन। कहावत भी आपने सुनी ही होगी आम के आम और गुठलियों के दम। इस कहावत में जरा फेरबदल कर उसे जरा यूं समझें आम का स्वाद और गुठलियों का बटर। जी हां बिलकुल सही सुन रहे हैं आप गुठलियों का बटर। आम की गुठलियों से बना बटर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  इससे आपकी स्किन पर नजर आने वाले ब्लैक स्पॉट्स और दाग धब्बे कम होंगे साथ ही स्किन ज्यादा खिली खिली दिखाई देगी। इस बटर के फायदे जानने के बाद आप जरूर गुठलियों को डस्टबिन के हवाले करने से पहले सोचेंगे। हालांकि मैंगो सीड बटर आसानी से बाजार में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े… MP News: पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर आई अपडेट! सरकार ने रिपोर्ट की सार्वजनिक, जाने रिपोर्ट

जानिए मैंगो सीड बटर के फायदे

आम की गुठलियां आम की तरह गुणों से भरपूर हैं। इसमें विटामिन सी, ई के अलावा जिंक, पोटैशियम और कैल्शियम होता है. जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। मैंगों सीड बटर से टैनिंग दूर होती है। यानि सनबर्न का डर खत्म हो जाता है। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भी काम आता है। स्किन पर आ रही महीन लकीरे भी इस बटर से कम दिखाई देती हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"