UGC 2023 : देश में ‘विदेशी शिक्षा और डिग्री’ को मान्यता देने मसौदा तैयार, प्रवेश प्रक्रिया-योग्यताओं सहित क्रेडिट सिस्टम पर नई अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
ugc discontinued mphil degree

UGC, UGC Foreign Education Guideline : यूजीसी द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत विदेश से प्राप्त डिग्री को समकक्ष और मान्यता देने के लिए गाइडलाइन का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसी के तहत देश भर में विदेशी डिग्री को समकक्षता दी जाएगी।

मसौदा तैयार

इतना ही नहीं अनुदान आयोग ने विदेशी बोर्ड से संबंध स्कूल के साथ-साथ उच्च शिक्षण संस्थानों की विदेशी परिसर से प्राप्त योग्यताओं को मान्यता देने के लिए भी मसौदा तैयार किया है। विदेशी विश्वविद्यालय भारत के GIFT शहर में परिसर स्थापित कर रहे हैं और भारतीय विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री प्रदान करने के लिए विदेशी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi