IMD Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 17 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश, आंधी-वज्रपात का अलर्ट, बिहार सहित 3 राज्यों में लू की स्थिति, मॉनसून पर अपडेट, जानें दिल्ली-UP पर पूर्वानुमान

weather forecast

IMD Alert, Today Weather Update : देशभर में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। कई राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा 7 से 10 राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बेमौसम बारिश और आंधी का कहर जारी रहने वाला है जबकि बिहार झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। इधर असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित अरुणाचल प्रदेश में आंधी सहित बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

तापमान में बड़ा इजाफा 

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले 5 दिनों तक तापमान में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही बिहार में भी तापमान में चार से पांच फीसद की वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में 2 दिन के बाद तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi