Jabalpur News : एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, किया घेराव

Jabalpur Student Protest News : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में हंगामा हो गया है। एमपी स्टूडेंट यूनियन की अगुवाई में यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया है। प्रदेशभर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी में जमा हुए हैं। इतना ही नही छात्रों ने जब कुलपति से मुलाकात करने की कोशिश की तो यूनिवर्सिटी का गेट लगा लिया जिसके बाद नाराज छात्रों ने जबरन गेट खोला और भीतर जा घुसे। यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि समय पर परीक्षा आयोजित ना होने से हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हों रहीं है। छात्रों का यह भी आरोप है कि एग्जाम न होने से प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का फ्यूचर अंधेर में है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना होने के बाद से आज तक शैक्षणिक कैलेंडर घोषित नही किया गया जो विश्वविद्यालय के अक्षम नियंत्रक की कार्यप्रणाली दर्शाता है। वही मध्यप्रदेश मेडिकल युनिवर्सिटी के द्वारा नर्सिंग पैरामेडिकल के सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 की संबद्धता सत्र समाप्त होने के पश्चात भी वर्ष 2022 में नियम विरूद्ध देनें का अवैध कारनामा किया गया है। निजी महाविद्यालयों के संबद्धता प्रकरण सत्र समाप्त होने के बाद भी सांठ-गांठ से करोड़ों खेल करके कार्य-परिषद् में रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे महाविद्यालय जिनका सत्र समाप्त होने के पश्चात सत्र 2022 में पिछले सत्रों की संबद्धता दी गई है उनकी संबद्धता तत्काल समाप्त करके संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग भी आज छात्रों ने की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”