इशिता विश्वकर्मा का जन्मभूमि पर हुआ भव्य स्वागत, सांई मंदिर में की पूजा-अर्चना

जबलपुर,संदीप कुमार। सोनी टीवी के प्रोग्रोम इंडियाज गॉट टैलेन्ट में संस्कारधानी में जन्मी बेटी इशिता विश्वकर्मा अब देश-दुनिया में अपना व शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, इंडियाज गॉट टैलेन्ट के टॉप 10 में पहुंची इशिता विश्वकर्मा का करीब दो से तीन माह बाद अपनी जन्मभूमि में आगमन हुआ,आगमन की खबर लगते ही संस्कारधानीवासियों ने उसका स्वागत कर रैली निकाली,इस दौरान सोनी टीवी की टीम भी रिकॉर्डिंग के लिए इशिता विश्वकर्मा के साथ मुम्बई से जबलपुर पहुंची है,जो इशिता विश्वकर्मा की जबलपुर (jabalpur) की हर एक एक्टिविट को रिकॉर्ड कर रही है।

यह भी पढ़े…All India Radio Recruitment: पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं के लिए नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”