यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. अब पुराने नंबर से चलेगी जबलपुर मंडल की रेलगाड़ियां

mp rail news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  रेलवे द्वारा जीरो नम्बर से प्रारंभ होने वाली स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों के नम्बर बदलने और उन्हें पूर्ववत चलाने के कार्य के तहत् जबलपुर मंडल से प्रारंभ होने वाली यात्री रेलगाड़ियों के नम्बर भी बदले जा रहे हैं। सोमवार 15 नवम्बर को जबलपुर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन नं. 02174 श्रीधाम एक्स. को पुराने नं. 12192 से चलाया गया है। इसके साथ ही मंडल की 14 अन्यर गाडिय़ां सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाडिय़ों के नंबर अब जीरो के स्थान पर एक (1) अंक से शुरू होंगे। इसी तरह नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस में भी परिवर्तन किया गया है।  रेल मंत्रालय द्वारा इसके पूर्व 206 यात्री गाडिय़ों के नंबर बदले गये थे, जिसके तहत प्रमुख परिवर्तन जबलपुर से होकर चलने वाली दो यात्री गाडिय़ों मुंबई से बनारस जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02193 के स्थान पर अब 22177/18 तथा  लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से फैजाबाद के बीच चलने वाली साकेत एक्सप्रेस जो कि पूर्व में ट्रेन नंबर 01067/68 चलती थी अब यह सुपरफास्ट ट्रेन के दर्जी में आ गई है और इसका नया नंबर 22183/ 84 कर दिया गया है।

Shivpuri News : शादियों का आनंद लेना है तो तुरंत लगवाइये वैक्सीन

WCR के अधिकारियों ने भी  बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में जाकर रेलगाड़ियों के नं. बदलने की स्थिति का निरीक्षण किया तथा कार्यरत स्टॉफ को निर्देश दिया कि आरक्षण चार्ट में अब परिवर्तित नम्बर को शामिल किया जाए, इसके साथ उपस्थित लिपिकों को निर्देशित किया गया कि वे इस संबंध में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से वार्तालाप करके उन्हेंं नम्बर परिवर्तन की समुचित जानकारी दें। रेलवे के डेटाबेस द्वारा यात्री गाडिय़ों के नम्बर एवं उनके स्तर को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिससे शीघ्र ही शेष रेलगाड़ियों के नम्बर भी बदल दिए जाएंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur