Google Play Store ने मैलवेयर से प्रभावित 50 ऐप्स हटाए, आप भी करें तुरंत डिलीट

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। एंड्रॉयड यूजर्स के सामने एक भारी समस्या आकर खड़ी हो गई है, जहां इसके 50 से ज्यादा ऐप्स मैलवेयर का शिकार हो गए है। इस पर तुरंत करवाई करते हुए Google Play Store ने इन ऐप्स को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है और यूजर्स को भी इन्हें डिलीट करने की सलाह दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स ना सिर्फ डेटा की चोरी कर रहे है बल्कि लोगों को बिना पता चले लोगों के अकाउंट भी खली कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक, Google ने Play Store से 50 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है क्योंकि इन ऐप्स में मैलवेयर पाए गए। ये ऐप्स तीन मैलवेयर Joker, Facestealer और Coper से प्रभावित थे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj