MP School: 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर, प्राचार्यों को जारी हुए ये निर्देश

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने आदेशानुसार सभी शासकीय विद्यालयों (Government School) में 20 से कैरियर सप्ताह की शुरुआत कर दी गई है, जो 24 दिसंबर तक जारी रहेगा।इसके तहत शिक्षक छात्रों को बताएंगे कि किस क्षेत्र में वे अपना कैरियर बना सकते है।इसके लिए दो शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो 1 घंटे तक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। इस संबंध में प्राचायों को भी निर्देश जारी किए जा चुके है।इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिये उमंग जीवन कौशल शिक्षा भी दी जायेगी और छात्र समस्या समाधान के लिये विद्यार्थी हेल्पलाईन 14425 का उपयोग कर सकेंगे।

मप्र पंचायत चुनाव: जिलेवार प्रेक्षकों की नियुक्ति, ये जानकारी देना अनिवार्य, कलेक्टर को भी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने बताया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक (9th To 12th Student) के विद्यार्थियो के लिये कैरियर काउंसलिंग आवश्यक है। यह विद्यार्थियों को उनके कैरियर के विकल्पों को समझने में सहायता करती है। विद्यार्थी अपने वर्तमान पाठ्यक्रम से संबंधित अपनी क्षमताओं और कमजोरियों को परखने मे समझ विकशित कर उसके अनुरूप विषय चयन कर सकते है। कैरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को उनके रूचि, कौशल, क्षमता अनुसार लक्ष्य निर्धारण करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है। इसके लिये प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षकों को वर्चुअल उन्मुखीकरण किया गया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को अपना कैरियर चुनने में कठिनाई न हो इसके लिये उन्हें स्कूल में मार्गदर्शन दिया जायेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)