राजीव गांधी हत्या मामला : 32 साल से जेल में बंद इस कैदी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

EWS आरक्षण

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या (rajiv gandhi murder case) के दोषी एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी गई है उसकी जल्द ही जेल से रिहाई होगी बता दें कि उसे उम्रकैद हुई थी वह इस मामले में ए जी पेरारिवलन पिछले 32 साल से जेल में सजा काट चुके है। अदालत ने उसे अच्छे आचरण, शैक्षिक योग्यता और बीमारी के आधार पर जमानत दे दी।

यह भी पढ़े…कांग्रेस को झटका, MP यूथ कांग्रेस प्रभारी ने दिया इस्तीफा, “आप” की सदस्यता ली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”