MP: सीएम शिवराज ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, हितग्राहियों को बांटे चेक, की बड़ी घोषणाएं

mp cm shivraj

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने सतना के दुर्गापुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजना के तहत गायों को स्वीकृत ऋण के एक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने बताया कि रैगांव (raigaon) में पानी की थोड़ी कमी है। उसे दूर किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि बांणसागर से 5 विकासखंडों के एक हजार गांव और बांणसागर फेस-2 में 785 गांव, जिनमें दुर्गापुर और आसपास के गांव जोड़कर पाइप लाइन बिछाकर पानी की टंकी बनाकर टोंटी वाले नल से पानी प्रदान किया जाएगा। फॉरेस्ट और रेवेन्यू विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाएं। दुर्गापुर में सर्वे कर सुचारू बिजली की व्यवस्था के लिए जितने जरूरी हैं।  उतने ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi