Chintaman Railway Station: चिंतामण रेलवे स्टेशन का हुआ लोकार्पण, 245 करोड़ से तैयार हुई उज्जैन-फतेहाबाद लाइन, मिलेगी ये सुविधाएं

Chintaman Railway Station

Chintaman Railway Station Ujjain: पश्चिमी रेलवे मंडल द्वारा चिंतामन गणेश मंदिर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित भवन का निर्माण किया गया है। इसी के साथ लेकोडा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास पर भी भवन बनाए गए हैं, जिनका लोकार्पण कर दिया गया है। इन सभी जगहों को 3.70 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है जिसके बाद अब यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी।

Chintaman Railway Station का लोकार्पण

चिंतामन रेलवे स्टेशन पर इस संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित बड़ी संख्या में आम लोग एकत्रित हुए। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव यहां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे, लेकिन अन्य कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते हुए यहां पर नहीं आ सके। इसके बाद चिंतामन रेलवे स्टेशन भवन लेकोडा रेलवे स्टेशन भवन और बाईपास लाइन पर निर्मित किए गए भवन का उद्घाटन फिरोजिया और जैन के हाथों करवाया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।