कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, तेंदूपत्ता संग्रहण दर-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय पर बड़ी मांग

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने एक बार फिर से वनवासी परिवार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (aanganwadi workers) -सेविकाओं के हित में कदम उठाया है। दरअसल प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सेविकाओं के साथ उनके आंदोलन में शामिल होने के बाद अब एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj)को पत्र लिखा है। इसमें एक तरफ जहां आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग को पूरा करने की अपील की गई है। वहीं 20 लाख वनवासी परिवार के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण के दर को बढ़ाने की भी मांग की गई है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 20 लाख वनवासी परिवार हर साल तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं। इन परिवारों द्वारा लाखों मानक बोरा तेंदूपत्ता का प्रतिवर्ष ग्रहण किया जाता है। जिसके लिए उन्हें प्रति बोरा ₹2500 रुपए की दर से भुगतान किया जाता है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2019 में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर ₹2000 से बढ़ाकर 2500 रूपए तक रखी गई थी। हालांकि इसके बाद भुगतान की दरें नहीं बढ़ाई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर उन्होंने प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4000 मानक प्रति बोरा वितरित किए जाने की मांग की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi