आधी रात को ढाबे पर पुलिस को देख घबरा गया ढाबा संचालक, फिर क्या हुआ ये जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Gwalior News : ग्वालियर में एक ढाबे पर बड़ी संख्या में बीती रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस फ़ोर्स पहुंची। ढाबे पर पुलिस को देखकर ढाबे का स्टाफ घबरा गया, थानेदार ने ढाबा संचालक को बुलाया, गाड़ी में बैठे वरिष्ठ अधिकारी ने जब ढाबा संचालक से पूछताछ शुरू की तो वो सहम गया लेकिन अगले ही पल वरिष्ठ अधिकारी ने स्टाफ को फूलमाला, शाल श्रीफल लाने के लिए कहा तो ढाबा संचालक और चौंक गया….आइये आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं…

सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, हाइवे पर लू तने पुलिस को किया परेशान 

दर असल ग्वालियर जिले के घाटीगांव ब्लॉक में सिमरिया मोड़ पर कुछ दिन पूर्व लूट की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस को सिमरिया मोड़ से मोहना के बीच एक भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं मिला, जिससे कि लूट की घटना के संबंध में कोई जानकारी मिल सकी, जबकि लुटेरों ने लूट की घटना कारित करने के बाद यही रास्ता अपनाया था।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....