दो दिन तक बंद पड़ी रही उज्जैन जिला अस्पताल की बायोकेमिस्ट मशीन, परेशान दिखे मरीज

Ujjain News: उज्जैन के चरक भवन में सेंट्रल पैथालॉजी लैब संचालित की जाती है। इन दिनों यहां अव्यवस्था का आलम देखा जा रहा है। बायोकेमिस्ट मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को जांच करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और रिपोर्ट भी समय पर नहीं मिल सकी। रिपोर्ट में देरी होने की वजह से मरीजों को उचित समय पर इलाज भी नहीं मिल सका है। परिजन लगातार रिपोर्ट लेने के लिए लैब के चक्कर लगाते दिखाई दिए।

बता दे कि बायोकेमिस्ट जांच के तहत थायराइड, ब्लड, यूरिन और लिपिड प्रोफाइल की जांच की जाती है। यह मशीन शुक्रवार से ही खराब चल रही थी। सुधरवाने के लिए सूचना दी गई लेकिन 2 दिन तक इसे नहीं सुधारा गया जिसके चलते मरीजों की जांच पेंडिंग पड़ी हुई थी। जिला अस्पताल और चरक अस्पताल में जितने भी डॉक्टर ड्यूटी पर रहते हैं वह रिपोर्ट के आधार पर ही मरीजों का इलाज करते हैं। रिपोर्ट ना मिल पाने की वजह से मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।